महाराष्ट्र के मुंबई में 25 वर्षीय फैशन डिजाइनर ने चार्टर्ड अकाउंटेंट पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।युवती का कहना है की पिछले वर्ष 2020 में इंटरनेट मीडिया के जरिये फुरकान खान के संपर्क में आई थी। बाद में ही उनमें चैटिंग होने लगी और उन दोनों में बातचीत बढ़ती गयी और फिर खान ने उससे 10 हजार रुपए अपने निजी काम के लिए मांगे और उस लड़की ने अपने दोस्त से उधार लेकर उसको पैसे दिए।कुछ दिन बाद जब उसने फुरकान खान से पैसे लौटाने को कहा तो वह बहाने बनाने लगा और बाद में उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। लड़की का कहना है की जब 6 महीने के बाद उसका उसके साथ फिर से सम्पर्क हुआ तो खान ने उससे मिलकर पैसे देने को कहना कहा तो वो मान गयी और अगले महीने खान उसके घर आया, जहां वह अकेली रहती थी।
घर आकर खान ने उससे शादी की बात की और वो उसके इस मीठे झांसे में आ गयी।घर में अकेले देखकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और वह उसको उत्पीड़न करने लगा। इससे दुखी होकर वह पुलिस के पास गयी जिसके आधार पर खान के खिलाफ आइपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म) का केस दर्ज किया गया है।पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने की भी तैयारी की है।ताकि यह पता चल सके कि उसने जो आरोप लगाया है, वह सही है या नहीं। वहीं, पुलिस आरोपित की तलाश भी शुरू कर दी है। पुलिस ने कई जगहों पर छानबीन की, मगर अभी तक आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका।
Comments
Post a Comment