आजतक वालों ने चंद्रशेखर रावण को लाइव इंटरव्यू के लिए बुलाया है
आजतक कौन ??
देश का वो प्रमुख राष्ट्रीय चैनल जो हाथरस की बेटी को न्याय व इंसाफ दिलाना चाहता है ….
चंद्रशेखर रावण कौन ?? ….
जिसने आज से 2 साल पहले एक पूरी रात भर आजतक सहित प्रमुख मीडिया चैनलों की महिला एंकराणियों को ट्विटर पर टैग कर के मां बहन की गालियां दी थी ….
गालियां भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि बिल्कुल वैसी गालियां जैसी फेसबुकिया शूटर देते हैं ….
टपक-टपक तेरी मां का ब्रो-श्रा ….
आजतक की सीनियर एंकराणि अंजना को भी रावण ने टपक-टपक बोला था और अंजना की बेटी को भी गालियां दी थी ….
अब आजतक उसी रावण को इंटरव्यू के लिए बुलाया है जिस रावण ने आजतक की महिला एंकराणियों को कायदे से टपक-टपक किया था ….
जो चैनल अपनी महिला एंकराणियों की मां बहन करने वाले रावण को लाइव बुला रहा है ….
जो चैनल अपनी महिला एंकराणियों के सम्मान की रक्षा एवं परवाह नहीं कर सकता ….
वो चैनल हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने चला है ….
मन्ने आजतक वालों के खुद के घर के पूत सपूत कपूत कुंवारे फिर रहे और चले हैं पड़ोसियों के टाबरों को फेरे दिलवाने ….
भाई मेरा जूता किधर पड़ा है मन कर रहा फेंक के मारूं इन दल्लों के मुंह पर!! ….
Comments
Post a Comment