हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की हाइट 5″4 थी
एक अधिवेशन में एक वार पाक के फौजी राष्ट्राध्यक्ष जनरल अयूब से उनकी मुलाकात होनी थी
बीबीसी के संवाददाता मार्क टल्ली ने जनरल अयूब से पूछा आप शास्त्री जी से कैसे बात करेंगे ??
इस पर घमण्ड में चूर जनरल अयूब ने संवाददाता मार्क से कहा …. अरे वो (शास्त्री जी) हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री हमसे क्या बात करेगा इतना छोटा सा तो है
बीबीसी के उसी संवाददाता मार्क टल्ली ने नई दिल्ली (भारत) में नॉर्थ ब्लॉक में शास्त्री जी से भी बात की थी और कहा था
साब आप जनरल अयूब से कैसे बात करेंगे उनकी हाइट तो 6″2 है और वो कह रहे हैं शास्त्री जी छोटे से तो हैं मुझसे क्या बात करेंगे ….
शास्त्री जी ने बीबीसी संवाददाता मार्क से कहा
हाँ हम मिलेंगे जनरल अयूब से लेकिन उस वक़्त उनसे हमारी नहीं भारत की बात पाकिस्तान से हो रही होगी
हम छोटे है हम सर उठा के बात करेंगे जनरल अयूब लम्बे हैं वो हमसे सर झुका के बात करेंगे ….
यूं ही नहीं बन जाता कोई छोटे कद का बड़ा नेता!! ….
Comments
Post a Comment