डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने एक घण्टे पहले 3 लेटर पोस्ट किए हैं
पहला लेटर लोकसभा सचिवालय का है जिसमें बताया गया है सोनिया गांधी के बायो में उनकी डिग्री कैम्ब्रिज की लिखी है 1965 की शायद
बाकी 2 लेटर में स्वामी जी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी से लिखते हैं यह सही जानकारी नहीं है इससे सही करो मैं पहले भी इसपे पत्र लिख चुका हूँ और मेरे सूत्र बताते हैं यह गलत जानकारी है
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया राहुल को कोर्ट तक स्वामी जी ने घसीटा था और आज माँ बेटे जमानत पर है …. इसमें भाजपा मोदी शाह आरएसएस का कोई मास्टरस्ट्रोक या कूटनीति नहीं है
राम-सेत्तु पर न्यायालय से स्टे स्वामी जी ही लाये थे
आपातकाल का स्वामी जी का इतिहास रोचक है एवं उसके बाद का भी रोचक है
स्वामी जो कहते हैं डंके की चोट पर सीना ठोक के कहते हैं नाम ले के बाकायदा गांधी परिवार का और आज तक गांधी परिवार एवं किसी कांग्रेसी की हिम्मत नहीं हुई जो स्वामी के विरुद्ध मानहानि का दावा ठोक दे
स्वामी को राजीव संजय सोनिया राहुल प्रियंका रॉबर्ट की डिग्रियां तक मालूम है असली है या नकली है …. इनके विदेशों के गुप्त बैंक खाते एवं भारत तथा विदेशी सम्पत्तियां तक मालूम है कहाँ-कहाँ क्या-क्या है
Comments
Post a Comment